बड़े कमाल के हैं गूगल मैप में के ये एआई फीचर्स, अब कर पाएंगे आसानी से जगहों का वर्चुअल टूर

Zee News Desk
Nov 13, 2024

गूगल मैप हम से कई लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. गूगल मैप ने लोगों की जिदंगी को काफी आसन बनाया है.

गूगल मैप को एआई टूल जेमिनाई की मदद से यूज करना और भी आासान हो गया है.

अब आप गूगल मैप पर एआई टूल जेमिनाई की मदद से रिव्यू पढ़कर नई जगह के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकते है.

गूगल मैप की मदद से ड्राइविंग अब और भी आसान हो जाएगा. आप इसमें एड स्टॉप्स पर क्लिक करके.लैंडमार्क्स, अट्रैक्शन्स, स्पॉट्स और रेस्तरां जैसी चीजों को देख सकते हैं.

अब एआई की मदद से नेविगेशन भी आसान हो जाएगा, जिसमें आप रोड साइन औप गलियों को देख पाएंगे. और इसके जरिए आप पार्किंग स्पेस के बारे में भी पता लगा सकते हैं.

गूगल मैप के इमर्सिव व्यू फीचर की मदद से आप जगहों को वर्चुएल टूर कर सकते हैं.

मान लीजिए आपको किसी स्टेडियम या पार्क या पार्क के बारे में जानना है तो आप इस फीचर की मदद से रियल में कैसा दिखता है ये देख सकते हैं.

इमर्सिव व्यू में अभी दुनिया के केवल 150 शहरों को जोड़ा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story