फोन की बैटरी चलेगी सालों-साल! आज ही जान लें चार्जिंग का 80-20 रुल
Zee News Desk
Jul 12, 2024
चार्जिंग का तरीका (Way of Charging)
आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है. सबके चार्जर और बैटरी का एक जैसा ही काम है. लेकिन फोन को चार्ज करने का सबका तरीका अलग-अलग है.
बैटरी की खराब परफोर्मेंस (Poor Battery Performance)
अक्सर लोग बैटरी परफोर्मेंस में कमी को लेकर शिकायत करते हैं. पर फोन की बैटरी खराब होने के पीछे उसे चार्ज करने का बेकार तरीका ही होता है.
आइए जानते हैं फोन चार्ज करने का बेस्ट तरीका यानि 80-20 रूल!
लिथियम बैटरी (Lithium Battery)
ज्यादातर स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम से बनी होती है. इस बैटरी के पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर एक केमिकल रिएक्शन होता है, जिससे बैटरी लाइफ तेजी से कम होती है.
क्या है चार्जिंग का 80/20 रूल?
यह रूल सिखाता है कि जब भी आपका फोन डिस्चार्ज हो, तो बैटरी लेवल 20% तक जाते ही उसे चार्ज में लगा लें. इससे नीचे न जाने दें.
100 परसेंट तक न करें चार्ज
फोन को चार्ज में लगाने के बाद बैटरी लेवल 80% होते ही उसे चार्ज से निकाल दें. ऐसा करने से आपकी बैटरी लाइफ बची रहेगी.
50 परसेंट का तरीका भी कारिगर
अगर आपको लगता है कि आज फोन की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी तो उसे 50% तक ही चार्ज करें. ऐसा करने से बैटरी जल्दी खराब नहीं होती है.
पावर डिस्कनेक्ट टेक्नोलॉजी
कई बार हम फोन चार्ज में लगाकर भूल जाते हैं. पर चिंता करने की कोई बात नहीं है. आजकल फोन नई तकनीक के साथ आते हैं, जिससे फोन ओवर चार्ज नहीं होता और चार्ज होने पर अपने आप पावर डिस्कनेक्ट हो जाता है.
अपनाइए 80-20 रूल
अपने फोन की बैटरी को ज्यादा दिन तक बेहतर ढंग से चलाने के लिए 80-20 रूल का ख्याल रखें.