ये 5 सरकारी ऐप बड़े काम के, इंस्टॉल नहीं किए तो अभी करें

काम हो जाएगा आसान!

इन सरकारी ऐप्स का होना आपके बहुत सारे काम आसान कर देगा.

ये हैं वो 5 सरकारी ऐप जो आपके फोन में होने ही चाहिए

ये न सिर्फ आपका समय बचाएंगे बल्कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की समस्या दूर करेंगे.

Digilocker

यह ऐप आपके जरूरी डॉक्युमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में सेफ रखने के लिए बनाया गया है. डिजिलॉकर से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट को स्टोर कर सकते हैं.

GST Rate Finder

इस ऐप से किसी भी प्रोडक्ट यी सर्विस पर लगे हुए GST रेट को आसानी से जान सकते हैं. यह ऐप बिजनेस मैन और कंज्यूमर दोनों के लिए फायदेमंद है.

mPassport Seva

इस ऐप में आप पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित काम, जैसे पासपोर्ट आवेदन की स्थिति जानने से लेकर उससे जुड़ी सभी जरूरी सूचनाएं पा सकते हैं.

My Gov

यह ऐप सरकार और नागरिकों के बीच का कम्युनिकेशन गैप पूरा करने के लिए है. इसके जरिए आप सरकारी योजनाओं, नीतियों और अभियानों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ आप सरकार से अपना सुझाव और राय भी शेयर कर सकते हैं.

Umang

यह ऐप सैकड़ों सरकारी सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर ले आता है. इस पर आधार, पैन, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट, पानी और बिजली बिल पेमेंट जैसी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story