Truecaller से हटाना चाहते हैं अपना नंबर, जानें इसका प्रोसेस

Raman Kumar
Dec 21, 2024

पॉपुलर ऐप

ट्रूकॉलर ऐप काफी पॉपुलर है. कई यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

यूजफुल ऐप

ट्रूकॉलर एक ऐसा ऐप है, जो यूजर को उसे फोन करने वाले व्यक्ति का नाम बता देती है.

आइडेंटिटी

इस ऐप्लीकेशन की मदद से यूजर को कॉलर की आइडेंटिटी बिना फोन उठाए पता चल जाती है.

नंबर रिमूव

लेकिन, अगर कोई अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटाना चाहे, तो वह कैसे हटाए.

आसान प्रोसेस

अगर आप अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं परेशान मत होइए. हम आपको इसका तरीका बताते हैं.

तरीका

आपको अपना नंबर ट्रूकॉसर से अनलिस्ट करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप खोल लीजिए.

अनलिस्टिंग पेज पर जाएं

फिर ऐप में अनलिस्टिंग पेज पर जाएं और कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डालें.

इस ऑप्शन पर जाएं

फिर आपको ऐप में Unlist Phone Number का ऑप्शन मिलेगा. इसे सिलेक्ट कीजिए.

नंबर रिमूव

इसके बाद आप मोबाइल फोन नंबर ट्रूकॉलर ऐप से अनलिस्ट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story