जान लें ये गजब का हैक, Airplane Mode में भी 5G के स्पीड से चलेगा इंटरनेट

Zee News Desk
Sep 11, 2024

हर स्मार्टफोन में Flight Mode का एक ऑप्शन देता है जिसे हम Flight mode भी कहते हैं.

हमेशा हवाई यात्रा के दौरान फोन को Airplane या Flight Mode पर रखने को कहा जाता है.

इस फीचर को ऑन करते ही आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट ऑफ हो जाता है. लेकिन आप Airplane Mode में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Google Play Store पर Force LTE Only (4G/5G) सर्च करना होगा.

इसके बाद आपको यहां एक Force LTE only (4G/5G)का ऐप दिखाई देगा जिसे आपको फोन में इंस्टॉल करना होगा.

इसके बाद आपके फोन में 4 ऑप्शन्स शो होंगे इसमें से आपको दूसरा ऑप्शन पर टैप करना है.

अब आपको Information में जाना है जहां आपको मोबाइल पावर का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस ऑप्शन को इनेबल कर के फोन का Airplane Mode ऑन कर दें.

इसके बाद आप फोन में Flight Mode में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ये ऐप हर फोन में काम नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story