झुलसती गर्मी में कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा ये Fan!

भारत में बढ़ी गर्मी

भारत में तपती गर्मी शुरू हो गई है. टेम्परेचर की हाफ सेंचुरी होने वाली है. दिल्ली में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है.

आया नए तरीके का फैन

हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बिजली खपत के AC जैसी हवा देगा. यह टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी-ठंडी हवा फेकता है.

Water Sprinkler Fan

वॉटर स्प्रिकलर फैन हवा के साथ पानी के छींटे फेकता है, जिससे ठंडी हवा मिलती है. इस तरह के फैन को आपने ज्यादातर शादी या पार्टी में देखा होगा.

कैसे देता है ठंडी हवा?

घर के अंदर हो या फिर बाहर... हर जगह यह पावरफुल हवा थ्रो करता है. इसको वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है और इसमें होल होते हैं, जो पानी छोड़ने के लिए होता है.

कर सकते हैं खुद एडजेस्ट

टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे तो पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. इसके अलावा आप इसे एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिकलर चाहिए.

आउटडोर के लिए बेस्ट

घर के अंदर तो एसी या कूलर होता है. दिक्कत तब आती है जब बाहर धूप में बैठे हों. उस वक्त ये मिस्ट फैन तगड़ा काम करता है.

कीमत भी ज्यादा नहीं

अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट पर इसको आसानी से खरीदा जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत कितनी होगी.

मिल रहा सस्ते में

DIY Crafts का मिस्ट फैन वैसे तो करीब 6 हजार रुपये में मिलता है. लेकिन अमेजन पर 1,999 रुपये में मिल रहा है.

क्या मिलेगा साथ में

खरीदने पर आपको 4 पीस फैन मिस्ट सेट, पाइप, टैप कनेक्शन और अन्य एसेसरीज मिलेंगी. यानी आपको इसके अलावा कोई अन्य चीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story