AC में कहां से आता है पानी? अगर आप भी अब तक नहीं जानते तो हम बताएंगे सच्चाई

Vineet Singh
May 25, 2024

यह आम धारणा है कि एसी पानी बनाता है, जो सच नहीं है.

AC एसी हवा से नमी को निकालकर ठंडा करता है, जिससे पानी की बूंदें बनती हैं.

गर्म और आर्द्र हवा एयर फिल्टर से होकर ठंडी कॉइल से गुजरती है.

रेफ्रिजरेंट से भरी कॉइल हवा से गर्मी को अवशोषित करती है.

ठंडी हवा में मौजूद नमी ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है.

ये बूंदें ड्रेन पाइप से होकर बाहर निकलती हैं, जिससे पानी दिखाई देता है.

कुछ AC में डिसीकेंट होता है जो अतिरिक्त नमी हटाता है, इसलिए पानी नहीं निकलता.

ह्यूमिड जलवायु में एसी से अधिक पानी निकलता है.

गंदे फिल्टर AC को अधिक मेहनत करते हैं, जिससे पानी बढ़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story