कोई चुपके से पढ़ रहा है WhatsApp मैसेज? इस्तेमाल करें ये फीचर हो जाएगी हैकर्स की छुट्टी

Zee News Desk
Sep 02, 2024

पॉपुलर

दुनियाभर में Whastsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग सर्विस है. साथ ही आप इस पर कॉल भी कर सकते हैं.

मैसेज

कई बार लोगों को शक होता है कि उनके Whatsapp अकाउंट को कोई दूसरा एक्सेस कर रहा है.

चेक

अगर आपके ना खोले हुए मैसेज भी रीड मिले तो समझ जाइए कि आपके मैसेज कोई और पढ़ रहा है.

रिमूव

आप बहुत ही आसानी से जान सकते हैं कि कौन आपके मैसेज पढ़ रहा है. साथ ही आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं.

फीचर

इसके लिए आपको WhatsApp के Linked Devices फीचर को इस्तेमाल करना होगा. ऐसे आप जान सकते हैं कि कौन आपके WhatsApp के यूज कर रहा है.

क्या करें

कई लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके आपके अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं.

क्लिक

इसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा उसके बाद कई सारे ऑप्शन्स आएंगे.

लिस्ट

यहां आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे आप देख, जान और रिमूव कर सकते हैं जो भी आपका WhatsApp एक्सेस कर रहे होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story