ट्रेन में क्यों जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी?

Mohit Chaturvedi
Oct 20, 2023

फोन बना जीवन का हिस्सा

स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गया है. फोन की बैटरी डेट होना मतलब फोन का बंद हो जाना. हर छोटे काम के लिए फोन का इस्तेमाल होता है.

छोटे-छोटे काम में आता है फोन

खाना ऑर्डर करना हो, कैब बुक करना हो, लोकेशन चेक करना हो या फिर पेमेंट करना हो. हर काम में स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है.

फोन की बैटरी होती है जरूरी

स्मार्टफोन की बैटरी जरूरी चीज है. बैटरी डाउन हो जाती है तो सारा काम रुक जाता है.

ट्रेन में क्यों जल्दी खत्म होती है फोन बैटरी?

हम सभी ने ट्रेन से सफर किया होगा. क्या आपने नोटिस किया कि ट्रेन में सफर के दौरान फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है?

पहला कारण: नेटवर्क सर्च

इसका पहला कारण नेटवर्क सर्च है. ट्रेन जब भी दूसरे क्षेत्र में ले जाती है तो नेटरवर्क जोन भी बदल जाता है.

नेटवर्क चेंज से बैटरी होती है ड्रेन

लॉन्ग रूट पर क्षेत्र बदलता है तो जोन भी बदलता रहता है. ऐसे में फोन नेटवर्क चेंज करता रहता है. नेटवर्क सर्च के कारण बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.

दूसरा कारण है: GPS

सफर के दौरान हम खाली वक्त देखकर नेट पर कुछ सर्च करने लगते हैं. नेटवर्क के कारण ही हमें इंटरनेट डेटा मिलता है. ऐसे में डेटा खपत के कारण बैटरी ड्रेन हो जाती है.

अगर फोन में GPS ऑन है तो यह भी बैटरी को जल्दी से चूसता है. क्योंकि वो नेटवर्क से ही कनेक्टेड है और जोन बदलने पर यह भी एक्टिव हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story