AC सफेद रंग का ही क्यों होता है? ये है पीछे का सीक्रेट

Mohit Chaturvedi
Jun 07, 2023

कभी आपने सोचा है कि एयर कंडीशनर हमेशा सफेद रंग में ही क्यों आता है. पीछे का कारण बहुत कम लोगों को पता है.

स्प्लिट एसी के बाहरी यूनिट का रंग सफेद होता है, जबकि इनडोर यूनिट का कलर अलग हो सकता है.

सफेद रंग आमतौर पर शानदार, आकर्षक और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है.

बहुत सारे कंज्यूमर्स को यह रंग पसंद आता है और इस कलर में एसी काफी अट्रैक्टिव लगता है.

सफेद रंग सूरज की रोशनी को अधिकतम मात्रा में प्रतिबिंबित करता है.

सफेद रंग तापमान को कम करने में मदद करता है.

व्हाइट कलर या लाइट कलर सनलाइट या हीट को रिफ्लेक्ट करता है.

सफेद रंग के एसी यूनिट के कारण वे कम गर्म होते हैं.

अंदर के कंपोनेंट्स, जैसे कंप्रेसर, कंडेंसर, और इवैपोरेटर की हीट पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story