प्लेन में बैठने पर क्यों किया जाता है फ्लाइट मोड ऑन, वजह जान दंग रह जायेगें

Zee News Desk
Jun 18, 2024

जब आप प्लेन में सफर के दौरान आपने जरूर सुना होगा की कृपया अपना सीट बेल्ट बांध ले और मोबाइल को फ्लाइट मोड रख दें. लेकिन कभी आप ने सोचा है कि मोबाइल को फ्लाइट मोड पे क्यों रखते है तो आइए जानते है ऐसा क्यों करते है.

क्या होता है फ्लाइट मोड?

मोबाइल फोन में फ्लाइट मोड का ऑप्शन होता है. जिसकी मदद से फोन नेटवर्क से बाहर हो जाता है और स्विच ऑफ भी नहीं होता है.

फ्लाइट मोड में आप फोन का यूज तो कर सकते हैं पर कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

क्यों रखते है फ्लाइट मोड ऑन?

अगर आप प्लेन में सफर कर रहे है तो फ्लाइट मोड ऑन करना जरूरी होता है अगर आप ऐसै नहीं करेगें तो फोन का सिग्नल विमान के कम्यूनिकेशन सिस्टम को प्रभावित कर सकता है.

इससे प्लेन उड़ा रहे पायलट के कम्यूनिकेशन में परेशानी आ सकता है. क्योकिं प्लेन उड़ाते वक्त पायलट हमेशा कंट्रोल रूम के सम्पर्क में रहता है.

इसलिए जब भी आप प्लेन में सफर कर रहे हो फ्लाइट मोड जरूर ऑन कर ले.

ऐसा नहीं है कि आप फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद फोन में आप कुछ यूज नहीं कर पायेगें इस दौरान आप वीडियो देख, म्यूजिक सुन और गेम खेल सकते.

कुछ मोबाइल फोन में आप वाईफाई और ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story