AC से आ रही है अचानक ज्यादा आवाज? हो सकती है ये चीज खराब

आ गई है गर्मी

गर्मी का सीजन आ चुका है, ऐसे में लोगों ने एसी को ठंडक पाने के लिए ऑन कर लिया है.

क्या आ रही है तेज आवाज?

अगर आपने एसी ऑन कर लिया है और वो तेज आवाज कर रहा है. तो क्या परेशानी हो सकती है.

एक्सपर्ट को बुलाएं

अगर आपके एसी से तेज आवाज आ रही है तो आपको तुरंत एसी को चेक कराना होगा. इसको बिल्कुल इग्नोर न करें, क्योंकि बाद में काफी नुकसान हो सकता है.

गंदगी होने की वजह से

एसी से तेज आवाज आने का आम कारण अंदर की तरफ धूल या गंदगी होना हो सकता है.

साफ करते या कराते हैं

काफी समय से साफ नहीं कराने से ज्यादा शोर होने लगता है. ऐसे में समय से सफाई कराते रहें.

कॉइल से हटवाएं धूल

कॉइल में अगर धूल या गंदगी है तो उसको तुरंत क्लीन कराएं. उसमें कचरा होने की वजह से तेज आवाज आने लगती है.

पुराना है तो कंडेंसर चेक कराएं

अगर आपका एसी 10 से पुराना हो चुका है तो तेज आवाज आने की समस्या आ सकता है. ऐसे में कंप्रेसर और कंडेंसर चेक कराएं.

स्क्रू तो नहीं हुए ढीले

एसी के स्क्रू पर नजर बनाएं रखें, क्योंकि स्क्रू के ढील होने की वजह से भी तेज आवाज आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story