स्मार्टफोन में एक नहीं होते हैं दो माइक्रोफोन, जानें इसके पीछे की वजह

Raman Kumar
Apr 03, 2024

दो माइक्रोफोन

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में दो माइक्रोफोन होते हैं.

क्यों होते हैं दो माइक्रोफोन

आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक स्मार्टफोन में दो माइक्रोफोन की क्यों होते हैं.

वजह

आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे की क्या वजह है.

पहला माइक्रोफोन

आपको बता दें कि पहला माइक्रोफोन स्मार्टफोन के नीचे होता है.

काम

आपकी आवाज को रिकॉर्ड करता है. इसका काम यूजर की आवाज को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना होता है.

दूसरा माइक्रोफोन

वहीं, दूसरा माइक्रोफोन आमतौर पर फोन के टॉप पर होता है. बिल्कुल आपके कान के पास.

काम

दूसरे माइक्रोफोन का काम आपके आस-पास के शोर को कम करना होता है.

एक साथ काम करते हैं

इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफोन के दोनों माइक्रोफोन एक साथ काम करते हैं.

परेशानी

अगर फोन के दोनों माइक्रोफोन एक साथ काम न करें तो यूजर को परेशानी हो सकती है.

समस्या

अगर एक भी माइक्रोफोन ठीक से काम न करे तो यूजर को कॉलिंग के दौरान समस्या हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story