ये हैं टीवी के सबसे खतरनाक विलेन

Zee News Desk
Sep 17, 2023

मेघना मलिक -

'न आना इस देश मेरी लाडो' में अम्मा जी के कैरेक्टर में मेघना मलिक ने निगेटिव किरदार निभाया.

आम्रपाली गुप्ता -

2012 में आया धारावाहिक 'कुबुल है' आम्रपाली गुप्ता ने तनवीर का किरदार निभाया था.

रश्मि देसाई -

'उतरन सीरियल' में तपस्या का किरदार निभाने वाली रश्मि देसाई ने निगेटिव किरदार निभाया.

जेनिफर विंगेट-

जेनिफर विंगेट ने बेहद सीरियल में माया का निगेटिव रोल प्ले किया था.

अश्विनी कलसेकर-

2006 में आए सीरियल 'कसम से' में प्राची देसाई और राम कपूर लीड में थे, इसी शो में अश्वनी ने जिज्ञासा का किरदार निभाया था

विराज डोबरियाल-

सौभाग्यवती भव में लीड रोल प्ले के साथ-साथ विराज डोबरियाल ने निगेटिव किरदार निभाया.

उर्वशी ढोलकिया-

2001 में सीरियल "कसौटी जिंदगी की" की शुरुआत हुई, जिसमें उर्वशी ने कोमोलिका का किरदार निभाया था

अनीता हसनंदानी -

ये हैं मोहब्बतें सीरियल में अनीता हसनंदानी विलेन के रूप में नजर आईं थीं.

सायंतनी घोष-

सायंतनी घोष छोटे पर्दे की बड़ी सटार है, कई सीरियलों में काम कर चुकी सायंतनी इतना ना करो मुझसे प्यार में बतौर विलेन नजर आ चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story