मध्य प्रदेश के इस जगह बसें हैं 5 सीक्रेट वाटरफॉल, देखते ही कहेंगे WOW
Zee News Desk
Jul 08, 2024
मध्य प्रदेश का रीवा जिला आज भी अपनी नेचुरल ब्यूटी को संजोये हुए है. यहां ढेर सारे टूरिस्ट स्पॉट्स और वाटरफॉल्स हैं.
यहां बसें वाटरफॉल्स इतने सूंदर हैं कि दूर दूर से लोग इन्हें देखने रोज आते हैं.
Purwa Waterfall Rewa
करीब 70 मीटर की ऊंचाई से गिरता ये वॉटरफॉल तमसा नदी पर स्थित है. ये अपने सुंदर नेचुरल व्यू और शांत वातावरण के कारण एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है.
Chachai Waterfall Rewa
यह मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल है. बीहड़ चट्टानों के बीच गिरता हुआ पानी का दृश्य बहुत ही अद्भुत लगता है.
Keoti Waterfall Rewa
रीवा में स्थित ये वॉटरफॉल मॉनसून के मौसम में बहुत ही आकर्षक दिखता है. अपने चारों ओर हरियाली और ठंडी हवा के साथ ये वॉटरफॉल टूरिस्ट्स के बिच बहुत ही फेमस है.
Paawan Ghinauchi Dham Rewa
यह वाटरफॉल धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का एक संगम है. यहां पर एक पवित्र धाम भी स्थित है, जहां लोग दर्शन करने और पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.
Bahuti Waterfall Rewa
रीवा में स्तिथ ये वाटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है. यह एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट भी है. यहां का नेचुरल व्यू तो देखते ही बनता है.