जैसलमेर घूमने का है प्लान तो जरुर विजिट करें ये जगहें, यहां जाए बगैर अधूरी रहेगी ट्रिप
Zee News Desk
Jul 08, 2024
जैसलमेर किला
जैसलमेर किला एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल एक बेहद खूबसूरत किला है, जो राजा-रजवाड़े को प्रस्तुत करता है. यह जगह सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए बेहद फेमस है.
पटवों की हवेली
पटवों की हवेली पांच बेहद सजी हुई हवेलियों को मिला कर बनाई गई है. इन हवेलियों के अंदर म्यूजियम है. जो अमीरों और राजाओं के जीवन के ठाठ-बाठ को प्रदर्शित करते हैं.
गड़ीसर झील
यह झील किले के बाहरी तरह स्थित है. आप यहां बोटिंग का मजा ले सकते हैं. यह जगह सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार व्यू दिखाता है.
कुलधरा गांव
भारत के भूतिया जगहों में एक कुलधरा गांव भी जैसमेर में स्थित है. कुलधरा गांव के खंडहरों की सैर करें.
थार हेरिटेज संग्रहालय
जैसलमेर की संस्कृति और उसके विरासतों को समझने के लिए इस म्यूजियम में विजिट करें. राजस्थान के लोक कला, संस्कृति और वन जीव-जंतुओं के बारे में सभी जानकारी यहां मिल जाएगी.
बड़ा बाग
शांति और सुकून के लिए बेस्ट जगहों में एक यह बेहद खास जगह है. यह जगह जैसलमेर पर शासन करने वाले राजाओं के लिए बनाए गए समाधि स्थलों के लिए फेमस है.
जैन मंदिर
शानदार वास्तुकला और संगमरमर की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध जैन मंदिर जैसलमेर के धार्मिक स्थलों में फेमस है.