सीतापुर में बेहद फेमस हैं ये 5 पार्क, अगर नहीं घूमें तो जल्दी देखें लिस्ट

Zee News Desk
Jul 10, 2024

यूपी का सीतापुर शहर इतिहास में काफी प्रसिद्ध है.

इस शहर का नाम माता सीता के नाम पर राजा विक्रमादित्य ने सीतापुर रखा था.

गांधी पार्क

सीतापुर शहर का गांधी पार्क काफी फेमस है. यहां आप शांति और नेचर ब्यूटी दोनों का अनुभव करेंगे.

इलासिया पार्क

सीतापुर का इसालिया पार्क भी घूमने के लिए परफेक्ट हो सकता है. यह पार्क जंगलों के बीच में हैं और यहां झूले भी मिलेंगे.

महावीर पार्क

सीतापुर के स्वच्छ पार्कों में प्रमुख स्थान रखने वाला यह पार्क कई तरह के झूलों और फूलों के लिए भी मशहूर है.

तिकुनिया पार्क

यह पार्क कई तरह की मूर्तियों के लिए भी फेमस है. यहां आपको झूलों के साथ कई तरह की मूर्तियां भी मिलेंगी. साथ ही यहां की सुंदरता भी खास है.

सरोजिनी वाटिका पार्क

सीतापुर के इस पार्क में नेचर ब्यूटी और साफ सफाई की वजह से लोग अच्छी संख्या में घूमने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story