मोरनी हिल्स

यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 5 घंटे की दूरी है, जो हरियाणा का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत और भीड़-भाड़ से दूर शांत महौल का मजा ले सकतें है.

एडवेंचर पार्क

इस एडवेंचर पार्क में बोट राइड, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग के साथ ही कई शानदार एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते है.

मोरनी किला

अगर आप मोरनी हिल्स में मौजूद है तो मोरनी किला पर जरूर करें विजिट, यहां की ऊंचाई से आप हरी भरी वादियों को निहार सकते हैं.

टिक्कर ताल

मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप खूबसूरत जगह टिक्कर ताल से कर सकते हैं. यहां पर दो खूबसूरत झीलें हैं, साथ ही ये जगह पिकनिक और हनीमून के लिए बेस्ट है.

ठाकुर द्वार मंदिर

अगर आप टिक्कर ताल घूमनें का प्लान बना रहे है तो ठाकुर द्वार मंदिर में जरूर आएं. जो कृष्ण भगवान को समर्पित है.

गुरुद्वारा नाडा साहिब

ये सिखों का एक पवित्र और मशहूर धार्मिक जगह है. इसके साथ ही गुरुद्वारा के आसपास का शांत वातावरण लोगों यहां कुछ देर बैठने के लिए मजबूर कर देता है.

करोह पीक

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर ही करोह पीक है जो मोरनी हिल्स का बेहद खास जगह है. यहां पर आप सुबह-सुबह ट्रैकिंग का मजा ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story