रामलला की नगरी से बस इतनी दूरी पर बसे हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन

Zee News Desk
Jul 05, 2024

1. पोखरा, नेपाल

अपनी खूबसूरत झीलों और अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के नज़ारों के लिए मशहूर ये हिल स्टेशन नेपाल की पर्यटन राजधानी भी कहलाती है. अयोध्या से दूरी- करीब 352 किमी

2. नैनीताल, उत्तराखंड

नेचुरल ब्यूटी, अनोखे झीलों और अपने सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध ये जगह उत्तराखंड की बेस्ट लोकेशन में से एक है. अयोध्या से दूरी- करीब 532 किमी

3. भरतपुर, नेपाल

हरियाली से भरी ये जगह बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन हो सकती है. यहां चितवन नेशनल पार्क है जहां वन्यजीव देखने को मिलते हैं. अयोध्या से दूरी- करीब 306 किमी

4. अल्मोड़ा, उत्तराखंड

हिमालय के शानदार नजारों को संजोए ये हिल स्टेशन टूरिस्ट्स की पहली पसंद बनती है. अयोध्या से दूरी- करीब 579 किमी

5. काठमांडू, नेपाल

इतिहास और संस्कृति से भरपूर ये जगह नेपाल की राजधानी भी है. ये चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ. अयोध्या से दूरी- करीब 480 किमी

6. लेखनाथ, नेपाल

पोखरा के पास ही यह हिल स्टेशन पड़ता है. यह भी अपनी शांत झीलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. अयोध्या से दूरी- करीब 365 किमी

7. भीमताल, उत्तराखंड

अपनी बड़ी झील और शांत वातावरण के लिए फेमस इस हिल स्टेशन पर आप बहुत कुछ एन्जॉय कर सकते हैं. आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं. अयोध्या से दूरी- 518 किमी

VIEW ALL

Read Next Story