Solo Travelling में इन बातों का रखें ध्यान, बेधड़क कर पाएंगे सफर!

Zee News Desk
Jul 14, 2024

किसी के सामने ये न बोलें

शौक के तौर पर अकेले ट्रैवल करने निकल पड़े हैं तो पब्लिक में इस बात का जिक्र करने से बचें. ये सिर्फ अपने तक रखें कि आप अकेले हैं.

कॉन्फिडेंट होकर घूमें

अपनी बॉडी लैंग्वेज को ऐसा रखें कि आप वहीं के रहने वाले हैं. अपने मन में किसी बात का डर न रखें.

पैसों को अलग जगह रखें

पैसों को एक साथ रखने के बजाय अलग-अलग जगहों पर रखें. ऐसा करने से किसी अनचाही सिचुएशन में सामान एक झटके में नहीं चोरी होगा.

रास्तों से अंजान होने का न दे संकेत

ट्रैवलिंग में आपको नई जगह और नए रास्तों के बारे में अच्छे से नहीं पता होता हैं. लेकिन ये बात किसी को पता न चलने दें. रास्ता देखने के लिए गुगल मैप्स की मदद ले सकते हैं.

बचाव का सामान रखें

अपने पास एक सेफटी किट रखें जिसमें पेपर स्प्रे, स्विस नाइफ और बाकी बचाव के सामान साथ रहें. ऐसा करने से आपकी डर और झिझक कम होगी और सेफटी के तौर पर भी ये चीजें काम आएंगी.

इसरजेंसी नंबर को सेव रखें

अपने फोन में SOS फीचर ऑन रखें और अपने जरूरी संपर्क को उसमें जोड़ें. इसरजेंसी की स्थिति में आप अपनी जानकारी सबको एक बार में बता सकते हैं.

डेस्टिनेशन पर सुबह पहुंचना सेफ

रात में चहल-पहल कम हो जाती है. ऐसे में कहीं अकेले पहुंचना थोड़ा खतरनाक हो सकता है. कोशिश करें की सुबह ही अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचे.

VIEW ALL

Read Next Story