मानसून से ये 7 हिल स्टेशन जाने से बचें, हो सकता है Landslide का खतरा

Zee News Desk
Jul 12, 2024

पहाड़ी इलाकों में Landslide

मानसून में पहाड़ी इलाकों साइड Landslide का खतरा काफी बढ़ जाता है.

ये 7 हिल स्टेशन

Landslide के खतरे से बचने के लिए इन 7 हिल स्टेशन में मानसून के वक्त बिल्कुल न जाएं.

1. मनाली

मनाली हिमाचल के पास बसा हुआ इलाका है. यहां पर Landslide होने का काफी खतरा रहता है.

2. शिमला

तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से यहां पर भारी बारिश होती रहती है. मानसून में यहां का हाल काफी खराब हो जाता है. इसीलिए यहां पर Landslide, रोडब्लॉकेज जैसी समस्या आती रहती है.

3. मसूरी

पेड़ कटने के कारण यहां का मौसम काफी खराब रहता है. Landslide का खतरा हमेशा बना रहता है.

4. दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की सरकनी सड़को पर तेज बारिश के कारण Landslide का खतरा रहता है. वहीं मानसून में ये खतरा ज्यादा हो जाता है.

5. नैनीताल

मानसून में ज्यादा बारिश होने के कारण अक्सर यहां पर Landslide हो जाता है.

6. मुन्नार

पहाड़ी इलाका तेज बारिश में जमीन के अंदर धसने लगता है. इसीलिए मानसून में Landslide का खतरा यहां पर ज्यादा बढ़ जाता है.

7. ऊंटी, तमिलनाडु

नीलगिरी हिल्स के पास बसा ये सुंदर सा हिल स्टेशन, मानसून के वक्त Landslide का शिकार होता रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story