भारत के 7 सबसे खूबसूरत झरने, जिसकी खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Nov 08, 2024
भारत में कई खूबसूरत झरने हैं जो प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं जिसको देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं
आज हम भारत के 5 सबसे खूबसूरत धरनों के बारें में बताएगें जिसकी खूबसूरती देखकर आप हैरान हो जाएंगे
चित्रकूट वॉटरफाल, छत्तीसगढ़
चित्रकूट वॉटरफाल भारत के सबसे बड़े झरनों में से एक है जिसकी कमाल की खूबसूरती आपका भी मन मोह लेगी
दूध सागर, गोवा
यह झरना गोवा के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है और काफी ऊचाई से गिरता है जिसकी खूबसूरती देखते हीं बनती है, इस झरने से सफेद दूध जैसा पानी गिरता है इसलिए इसका नाम "दूधसागर" पड़ा था
अथिराप्पिल्ली फॉल्स, केरल
इस झरने को भारत का नियाग्रा फाल भी कहा जाता है, यह केरल के त्रिशूर जिले में स्थित है और अपनी सुंदरता के लिए बहुत प्रसिद्ध है जो किसी का भी मन मोह सकता है
जोग फॉल्स, कर्नाटक
कर्नाटक के शरावती नदी पर स्थित यह झरना भारत के सबसे ऊँचे झरनों में से एक है, बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है
शिवसमुद्रम फॉल्स, कर्नाटक
कर्नाटक कावेरी नदी पर स्थित शिवसमुद्रम नामक यह झरना द्वीप के रूप में विभाजित होता है और बारिश के मौसम में इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है