चमोली ट्रिप पर दोस्तो संग एजांय करें ये 7 एक्टिविटीज, देखें लिस्ट

Jul 03, 2024

उत्तराखंड में स्थित चमोली अपने पर्यटन के लिए पूरे देश में फेमस है. यहां हर साल घूमनें के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

इस स्टोरी में हम जानेगें अगर चमोली जाते है तो कौन की एक्टिविटीज जिसको हम दोस्तो के साथ एजांय कर सकते है.

बद्रीनाथ का दर्शन

जो भी चमोली आता है वो बद्रीनाथ का दर्शन करने के लिए जरूर आता है. बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को सर्मपित है.

ट्रेकिंग

आप अपने चमोली ट्रिप पर अपने दोस्तो के साथ फूलों की घाटी में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

स्कीइंग

आप चमोली से कुछ दूरी पर स्थित औली में स्कीइंग का भी लुत्फ उठा सकते है.

हेमकुंड साहिब के दर्शन

आप दोस्तों के साथ हेमकुंड साहिब के भी दर्शन कर सकते है.हेमकुंड साहिब सिखों का एक पवित्र तीर्थ स्थल है.

राफ्टिंग

आप चमोली में राफ्टिंग भी कर सकते है. यहां पर अलकनंदा नदी में व्हाइट-वॉटर राफ्टिंग कराया जाता है.

जोशीमठ

आप चमोली ट्रिप पर आये तो जोशीमठ में प्राचीन मंदिरों में दर्शन करना ना भूलें.

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान

आप अपने चमोली ट्रिप के दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान मोनाल तीतर और हिमालयी ग्रिफॉन हिमालयी पक्षियों को देख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story