कसौली के आगे जीरो हैं देश के सारे हिल स्टेशन, एक बार यहां घूमिये तो सही

Zee News Desk
Sep 03, 2024

प्रकृति की गोद में बसा ये हसीन हिल स्टेशन अपनी नेचुरल ब्यूटी और खूबसूरत वादियों के लिए फेमस है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कसौली हिल स्टेशन टूरिस्ट को बिल्कुल जन्नत वाला फील देता है.

यह हिल स्टेशन बहुत ही सुंदर है. यहां के बेहतरीन नजारें टूरिस्ट का मन मोह लेते हैं.

कसौली को पहले कुसमावली या कुसमाली कहा जाता था. क्योंकि यहां के लोगों की मान्यता थी कि यहां सालभर फूल खिलते थे.

एक लोकमान्यता के अनुसार कहा जाता है कि कसौली में भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लेट वक्त अपना दाया पांव टिकाया था.

यहां आप खूबसूरत झरने और पर्वत देख सकते हैं.

कसौली नेचर लवर्स और शांत समय बिताने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story