Zee News Desk
Jun 28, 2024

जापान

माउंट फिजी जापान की सबसे खूबसूरत जगह है जहां अपने दोस्तो के साथ विजिट करें, यहां गोल्डन पवेलियन किंकाकू जी गोल्डन पवेलियन क्योटो का मंदिर बहुत फेमस हैं.

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड में ग्लेशियर और ज्वालामुखी का गजब का कॉम्बिनेशन लोगों को यहां अटैक्ट करता है.

आइसलैंड

यहां ऑरोरा बोरेलिस के सुदंर नजारे देखने को मिलते है जो सभी को हैरत में डाल देते हैं.

ऑस्ट्रेलिया

यहां पर घूमनें के लिए बेस्ट जगह सिडनी, ब्रिस्बेन और मेलबर्न है. यहां गोल्ड कोस्ट, ग्रेट बैरियर रीफ, ग्रेट ओशन रोड और तस्मानियाई जंगल की सैर कर सकते है.

थाईलैंड

मुस्कान की भूमि थाईलैंड उत्तम नाइटलाइफ़ के नजारे देखने को मिलते हैं.

कनाडा

नियाग्रा फाॅल्स को ‘हनीमून कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ के नाम से कनाडा में फमस हैं, जो लोगो के बीच बेस्ट जगह है.

आयरलैंड

आयरलैंड एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है,जहां एक ही जगह पर दुनिया के अलग-अलग रंग देखने को मिल जाते हैं.

नीदरलैंड

रेम्ब्रांट और विन्सेंट वैन गॉग जैसे कलाकारों की भूमि के लिए जाता है. साथ ही साइकिल प्रेमियों के लिए यह जगह फेमस हैं.

VIEW ALL

Read Next Story