प्रतापगढ़ में भी हैं घूमने के लिए कमाल की जगहें, अपनों के साथ जरूर करें विजिट
Zee News Desk
Nov 28, 2024
उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
यहां घूमने के लिहाज से भी अच्छी जगहें हैं. आइए प्रतापगढ़ में घूमने की कुछ शानदार और फेमस जगहों के बारे में जानते है.
भक्ति धाम
प्रतापगढ़ की असली पहचान इसी मंदिर से है. यह पूरा मंदिर परिसर जगद्गुरु कृपालु जी महाराज द्वारा निर्मित करवाया गया है. यह जगह पूरी तरह से राधा-कृष्ण को समर्पित है.
बाबा भयहरण नाथ धाम
बाबा भयहरण नाथ धाम प्रतापगढ़ में एक पवित्र स्थान है. यह जगह महाभारत काल के पाण्डवों से जुड़ा हुआ बताई जाती है.
घुईसरनाथ धाम
यह जगह भगवान शिव को समर्पित है.
शनि देव मंदिर
यह जंगल में स्थित भगवान शनि का प्राचीन मन्दिर है. लोगों का कहना है कि यह ऐसा स्थान है जहां आते ही भक्त भगवान शनि जी की कृपा का पात्र बन जाता है.
बेल्हा देवी
बेल्हा देवी को लेकर बताया जाता है कि यह मंदिर भगवान शिव और माता सती से जुड़ा हुआ है. यह मंदिर प्रतापगढ़ के सई नदी के किनारे स्थित है.