कोडरमा के आसपास स्थित हैं बेहद खूबसूरत जगहें, सर्दियों के शानदार व्यू मन मोह लेंगे

Zee News Desk
Nov 28, 2024

झारखंड के कोडरमा के आसपास कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं, जिनका दीदार आपको खुश कर देगा.

तिलैया बांध

यह बांध बरकार नदी और दामोदर घाटी के पास स्थित है. बेहद शानदार व्यू और खूबसूरत जगहों के लिए यह जगह जाना जाता है.

झुमरी तेलैया

दामोदर घाटी में स्थित यह जगह टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे अभ्रक नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट

यह जगह नेचर और एनिमल लवर्स के लिए जन्नत है. प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर इस जगह टूरिस्टों की भीड़ लग जाती है.

मां चंचला देवी मंदिर

माता दुर्गा के रूप में विराजमान यह मंदिर पहाड़ में स्थित है. मंदिर गुफा के अंदर है, यहां के नियमों को नहीं मानने पर सजा भी दी जाती है.

सतगावन पेट्रो फॉल्स

40 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना एक तालाब बनाता है. मानसून में यह जगह बेहद खूबसूरत लगता है.

ध्वजाधारी पहाड़ी

शांत और खूबसूरती से भरपूर यह जगह बेहद शानदार व्यू देता है. इस जगह भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर है.

मकामारो हिल्स

हरे-भरे जंगल और खूबसूरत नजारे टूरिस्टों को आकर्षित करते हैं. यह जगह पिकनिक स्पॉट और ऑफबिट जगह के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story