संबलपुर में देखें प्रकृति का अद्भुत नजारा, घूमें ये खास जगह

समलेश्वरी मंदिर

संबलपुर अपनी अधिष्ठात्री देवी समलेश्वरी के लिए जाना जाता है. यह मंदिर खजुराहो के मंदिरों से मिलता जुलता है.

बुधराजा पहाड़ी

शहर के बिच में स्थित बुधराजा हिल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस पहाड़ी पर पहुंचकर आप शहर की अद्भुत खूबसूरती को देख सकते हैं.

हीराकुंड डैम

हीराकुंड डैम संबलपुर से 16 किमी की दूरी पर स्थित है. इसे एशिया का सबसे बड़ा कृत्रिम डैम माना जाता है.

गुदगुदा वाटरफॉल

प्रसिद्ध गुदगुदा वाटरफॉल जिला मुख्यालय से 115 किमी की दूरी पर स्थित है. इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और शांति पूरे साल टूरिस्ट को आकर्षित करती है.

हुमा

यह जगह बिंबलेश्वर मंदिर के लिए जाना जाता है. जो शिव को समर्पित है. यह मंदिर झुकी हुई स्थिति में खड़ा है. इसलिए इसे भारत का झुका हुआ मंदिर कहा जाता है.

घंटेश्वरी

यह देवी घंटेश्वरी का स्थान है, जिन्हें स्थानीय मछुआरों की देवी माना जाता है. लोग यहां देवी मां से आशीर्वाद पाने के लिए पीतल की घंटियां चढ़ाने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story