जींद में बसी हैं इतनी शानदार जगहें, देखते रह जाएंगे टूरिस्ट

Zee News Desk
Aug 16, 2024

हरियाणा

भारत का प्रमुख राज्य हरियाणा टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है. यह राज्य धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है.

जींद

हरियाणा के जींद में ऐसी जगहें हैं, जो टूरिस्ट के लिए नई जरूर हो सकती हैं, लेकिन इन जगहों को वह कभी भूल नहीं पाएंगे.

सफीदों किला

हरियाणा के जींद में स्थित सफीदों किला काफी ऐतिहासिक है. बताया जाता है कि महाभारत के बाद राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय ने अपने पिता की मृत्यु के बदले के लिए इस सांप बलिदान अनुष्ठान किया था.

शहीद स्मारक

हरियाणा में जींद में मौजूद शहीद स्मारक भी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है. यह स्वतंत्रता सेनानियों को याद में बनाया गया है.

धमतान साहिब गुरुद्वारा

जींद में स्थित धमतान साहिब गुरुद्वारा प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर सिंह दिल्ली की यात्रा पर आगे बढ़ने से पहले रुके थे.

अश्विनी कुमार तीर्थ

हरियाणा के जींद में बसा अश्विनी कुमार तीर्थ एक पवित्र तालाब है. इसके बारे के बताया जाता है कि यदि भक्त मंगलवार के दिन इस पवित्र तालाब में डुबकी लगा देते हैं, तो वह मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं.

जींद का किला

जींद में स्थित यह किला काफी प्राचीन है. जींद किले का निर्माण 1775 में जींद राज्य के संस्थापक ने करवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story