प्राकृतिक नजारों के हैं शौकीन, तो घूम आइए दुनिया के ये 8 देश

Zee News Desk
Aug 01, 2024

स्वीडन

प्राकृतिक खूबसूरती के है शैकीन तो ये जगह हैं सबसे बेस्ट यहां से वापस जाने का मन नहीं करेंगा.

आइसलैंड

आइसलैंड पहाड़ों पर हर तरफ हरियाली ही हरियाली है.जहां पर आप सुकून के पल बिता सकते है.

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में भी वेस्ट मैनेजमेंट और एनर्जी प्रोडक्शन पर काम कर, हरियाली को बरकरार रखा गया है.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया में भी वहां के वातावरण पर खास ध्यान दिया जा रहा है और पेड़-पौधों लगातार बढ़ाए जा रहे हैं.

डेनमार्क

डेनमार्क में भी चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है, साथ ही वहां ग्रीन एनर्जी पर खासा काम किया जा रहा है.

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड भी अपने देश में इको-फ्रेंडली वातावरण के लिए जाना जाता है. जहां की हरियाली बेहद खूबसूरत है.

फिनलैंड

फिनलैंड में भी कार्बन गैसों पर कंट्रोल कर, पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया जा रहा है.

नॉर्वे

नॉर्वे में भी चारों तरफ हरियाली मौजूद है और वहां के लोग क्लीन एनर्जी के प्रोडक्शन में साथ देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story