रोहतक की इन खूबसूरत जगहों पर मिलते हैं एक से बढ़कर एक शानदार नजारे, देखने के लिए उमड़ती है भीड़

Zee News Desk
Aug 01, 2024

रोहतक

रोहतक हरियाणा का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर है. यहां आपको कई बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे.

तिलयार झील

हरियाणा के रोहतक में बसी तिलयार झील नेचर ब्यूटी का अच्छा उदाहरण है. यहां आपको नेचर का अनोखा अनुभव मिलेगा.

दुर्गा भवन मंदिर

हरियाणा के रोहतक में दुर्गा भवन प्रमुख मंदिर है. मां दुर्गा को समर्पित इस मंदिर में जमकर श्रद्धालु आते हैं.

चिलआउट जोन द एडवेंचर पार्क

एडवेंचर के शौकीन टूरिस्ट के लिए रोहतक का चिलआउट जोन द एडवेंचर पार्क बेस्ट जगह है. यहां आप खूब इंजॉय कर सकते हैं.

भिंडावास झील

हरियाणा में भिंडावास झील प्रमुख झील है. यहां आप पिकनिक का मजा ले सकते हैं और इस जगह की खूबसूरती को इंजॉय कर सकते हैं.

साईं मंदिर

रोहतक में साईं मंदिर भी है. इस मंदिर में गुरुवार के दिन जमकर श्रद्धालु आते हैं.

बाबा मस्तसनाथ मंदिर

रोहतक में बाबा मस्तसनाथ मंदिर पवित्र और प्रमुख जगहों में से एक है. बताया जाता है कि बाबा मस्तसनाथ गुरु गोरखनाथ के अवतार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story