बारिश में दिल्ली घूमने का कर रहे हैं प्लान? तो इन जगहें से कर लें तौबा

Saumya Tripathi
Aug 12, 2024

इन दिनों देशभर में बारिश हो रही है. जहां एक तरफ मौसम सुहावना और रोमांटिक हो रहा है.

तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से सड़के लबालब हैं. लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी समस्या सामने आ रही हैं.

अगर आप ऐसे में दिल्ली से हैं या दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ स्पॉट ऐसे हैं जहां जाने की गलती बिल्कुल मत करें.

मजनू का टीला-

दिल्ली में घूमने के लिए मजनू का टीला अच्छी जगह है लेकिन अगर आप बारिश के दिनों में जाने का सोच रहे हैं.

तो इस प्लान को कैंसिल कर दें. दरअसल, बारिश के समय यहां गलियों में कूड़ा-कचड़ा जमा हो जाता है.

लोधी गार्डन-

बारिश के समय लोधी गार्डन खूबसूरत जरूर हो जाता है. लेकिन ज्यादा बारिश हो रही है तो आप इसे भी न कर दें.

क्योंकि बारिश के दौरान यहां कीचड़ हो जाता है. जिससे चलने-फिरने में दिक्कतें आ सकती है.

हौज खास-

बारिश के दिनों में हौज खास की हालात बुरी हो जाती है. इसलिए आप इस जगह को भी अपनी बकेट लिस्ट से हटा दें.

दमदमा लेक-

दिल्ली NCR में मौजूद दमदमा लेक भी बारिश के दिनों में रिस्की हो जाता है. इसलिए यहां जाना आप अवॉइड करें.

VIEW ALL

Read Next Story