चेन्नई में घूमने के लिए बेतहाशा खूबसूरत जगहें, मानसून में नजारा देख खुशी से झूम उठेगा दिल
Zee News Desk
Aug 12, 2024
मरीना बीच
चेन्नई में स्थित यह बीच भारत के सबसे बड़े बीचों में से एक माना जाता है. आप यहां के शानदार सनसेट का मजा ले सकते हैं.
बिरला प्लैनिटेरियम
विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह जगह बेहद खास है. आप यहां बच्चों संग विजिट कर सकते हैं.
सैन थोम चर्च
धार्मिक जगह होने के अलावा यह जगह अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करता है.
कपलीश्वर मंदिर
चेन्नई के सबसे ज्यादा मशहूर मंदिरों में से एक यह मंदिर द्रविण वास्तुकला से बनाई गई है. यह मंदिर में भगवान शिव को समर्पित है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
कोवेलॉन्ग बीच
यह बीच बेहद शांत और मनोरम व्यू के लिए फेमस है. यह जगह पिकनिक और कपल्स के लिए बेस्ट मानी जाती है.
तिरुवन्मियूर बीच
चेन्नई में स्थित तिरुवन्मियूर बीच सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए खास मानी जाती है. यह जगह बेहद शांत और सुंदर है.
मद्रास युद्ध मेमोरियल
मद्रास युद्ध मेमोरियल द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों की याद में बनाया गया है. यहां भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
इलियट बीच
चेन्नई में कपल्स के घूमने के लिए यह बीच सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां की खूबसूरती और शांतिपूर्ण वातावरण आपका मन मोह लेगा.
सरकारी म्यूजियम
चेन्नई का सरकारी म्यूजियम मानव इतिहास और संस्कृति का एक बहुत बड़ा म्यूजियम है. इस संग्रहालय में पूरे भारत की कई दुर्लभ कलाकृतियां रखी गई हैं.