आजमगढ़ के पास बसी हैं बेहद शानदार और ऐतिहासिक जगहें, हर एक नजारा करेगा अट्रैक्ट

Zee News Desk
Nov 28, 2024

मेहनगर

आजमगढ़ से लगभग 27.2 किमी की दूरी पर बसा मेहनगर काफी खास है. यहां हरिबंस का किला और तालाब बहुत सुंदर हैं.

दत्तात्रेय

दत्तात्रेय भी आजमगढ़ की शांत और सुकूनभरी जगहों में से एक है. इसकी दूरी मुख्य शहर से महज 18.5 किमी है.

दुर्वासा

आजमगढ़ शहर के पास ही दुर्वासा ऋषि आश्रम भी है. यह शहर से महज 32 किमी दूरी पर है.

अवंतिकापुरी

आजमगढ़ की अवंतिकापुरी जगह का तालाब आकर्षण का केंद्र है. यह भी शहर से लगभग 20 किमी दूर है.

गोविंद साहब

गोविंद साहब आजमगढ़ से लगभग 47 किमी दूर है. यह काफी आकर्षक है.

भवरनाथ मंदिर

आजमगढ़ शहर के बिलकुल पास में ही बसा भवरनाथ मंदिर भी बहुत खूबसूरत है. इसकी दूरी महज 2.6 किमी है.

मुबारकपुर

आजमगढ़ से मुबारकपुर की दूरी लगभग 60 किमी है. यह बनारसी शैली की साड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story