ये है बनारस के 10 फेमस मंदिर, घूमनें जाए तो दर्शन करना ना भूलें

Zee News Desk
Jul 03, 2024

काशी विश्वनाथ मंदिर

बनारस का सबसे फेमस मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां पर दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं.

संगठा मंदिर

ये मंदिर बनारस के सिंधिया घाट के पास हैं. इस मंदिर में शेर की एक बड़ी मूर्ति है. संगठा मंदिर में ही नौ ग्रहों के नौ मंदिर हैं.

काल भैरव मंदिर

काल भैरव मंदिर बनारस के प्राचीन मंदिरों में से एक हैं. भगवान काल भैरव का दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में भक्त आते है.

दुर्गा मंदिर

काशी के मशहूर मंदिरों में से दुर्गा मंदिर भी एक है. इस मंदिर को नागौर शिल्प में बनाया गया है.

मृत्युंजय महादेव मंदिर

मृत्युंजय महादेव मंदिर बनारस में काल भैरव मंदिर के पास है. इस मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.

तुलसी मानस मंदिर

ये मंदिर बनारस के मशहूर मंदिरो में से एक है. ऐसा माना जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्री रामचरितमानस की रचना यही पर की थी.

संकटमोचन मंदिर

काशी में अस्सी घाट पर हनुमान जी का संकटमोचन मंदिर बना है.

मां अन्नपूर्णा मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मां अन्नपूर्णा का ये मंदिर पूरे बनारस में मशहूर है. यहां पर भक्त बड़ी संख्या में माता का दर्शन करने के लिए आते हैं.

भारत माता मंदिर

बनारस में भारत माता का भी मंदिर है. जिसका उद्घाटन 1936 में गांधी जी ने किया था.

बीचयू का विश्वनाथ मंदिर

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में भी एक विश्वनाथ मंदिर है. जिसे नये विश्वनाथ मन्दिर के रूप में जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story