कम बजट में विदेश जाने का बना रहे हैं प्लान, घूमें नेपाल की ये खूबसूरत वादियां

Zee News Desk
Nov 12, 2024

अगर आप भी इस विदेश जाने का प्लान बना रहे हो तो एक बार जरूर एक्सप्लोर करें नेपाल की इन खूबसूरत वादियों को, यहां का नजारा लोगों को काफी पंसद आएगा.

पोखरा

नेपाल के पोखरा में मौजूद फेवा झील का खूबसूरत नजारा लोगों को अपनी ओर ज्यादा खींचती है.

काठमांडू

सर्दियों का मजा लेना है तो नेपाल की कैपिटल काठमांडू की एक बार जरूर सैर करें, जो अपने मठ-मंदिरों के लिए काफी ज्यादा फेमस है.

जनकपुर

जनकपुर माता सीता के जन्म और उनसे भगवान राम के विवाह के लिए जाना जाता है, जहां काफी लोग घूमने के लिए जाते हैं.

पाटन

पाटन बेहद ही खूबसूरत जगह है जो अपनी संस्कृति और म्यूजियम के लिए जाना जाता है यहां लोग घूमना अधिक पसंद करते हैं.

नगरकोट

नगरकोट के इस जगह से हिमालय की सबसे ऊंची चोटियं देखने को मिलती हैं. जो बहुत ही सुंदर नजर आती है.

पशुपतिनाथ मंदिर

नेपाल में मौजूद है पशुपतिनाथ का मंदिर जो कि भगवान शिव की पंच मुखी प्रतिमा के लिए जाता है, यहां पर दर्शन करने से लोगों को पशु अवतार नहीं मिलता है.

सागरमाथा राष्ट्रीय पार्क

घाटियों और ग्लेशियर के बीच फैला ये पार्क पशु-पक्षी और खूबसूरत हरियाली के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story