किसी स्वर्ग से कम नहीं है दक्षिण भारत की ये जगह नजारे देख झूम उठेंगे, बोलेगें Wow

Zee News Desk
Nov 12, 2024

दक्षिण-भारत अपने खूबसूरत वादियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है

यहां आपको कई झील, झरने, मंदिर और बीच देखने को मिलते है

आज हम आपको दक्षिण-भारत की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे

कर्नाटक का छोटा सा शहर कूर्ग प्रकृति प्रेमीयों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है

झरने और ट्रैकिंग मार्गों से लेकर किलों और मंदिरों तक, कुर्ग में घूमने के लिए बहुत कुछ है

यहां विरुपाक्ष मंदिर, मतंगा हिल, हेमकुटा हिल मंदिर, विजया विट्ठल मंदिर, कदलेकलु गणेश आदि यहां के प्रमुख आकर्षण जगह हैं

महाबलीपुरम मंदिर स्थापत्य के चमत्कारों से ओतप्रोत है, यह दक्षिण भारत में लोकप्रिय लंबे वीकेंड प्लेसेस में से एक है

केरल का कोच्चि क्षिण भारत में अकेले घूमने के साथ-साथ दक्षिण भारत में एक लोकप्रिय पारिवारिक डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध है

फोर्ट कोच्चि, चेराई बीच, मट्टनचेरी पैलेस, सेंट फ्रांसिस सीएसआई चर्च, परदेसी सिनेगॉग आदि यहां के प्रमुख पर्यटन केंद्र हैं

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story