उदयपुर शहर की खूबसूरती ऐसी कि विदेशी टूरिस्ट भी कहने लगेंगे वाह! घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं ये जगहें

Zee News Desk
Oct 18, 2024

झीलों का शहर उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर शहर काफी खूबसूरत है. इस शहर को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है.

पिचोला झील

उदयपुर में पिचोला झील है, जो आर्टिफिशियल झील है. यहां बोटिंग करना काफी बेहतरीन है.

सज्जनगढ़ पैलेस

उदयपुर का सज्जनगढ़ पैलेस अरावली की पहाड़ियों पर बसा हुआ है. यह काफी शानदार है.

फतह सागर झील

उदयपुर में फतह सागर झील न सिर्फ बोटिंग, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है.

दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन

उदयपुर का दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन काफी फेमस है. इस पार्क को शहर में दीनदयाल पार्क के नाम से भी जाना जाता है.

विंटेज कार म्यूजियम

उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम भी टूरिस्ट के लिए अद्भुत रहेगा, क्योंकि यह टूरिस्ट को पुरानी कारों के मॉडल मिलेंगे.

जग मंदिर पैलेस

उदयपुर में स्थित जग मंदिर पैलेस “द लेक गार्डन पैलेस” के नाम से फेमस है. यह संगमरमर व पीले बलुआ से बना है.

VIEW ALL

Read Next Story