सर्दियों में घूमने के लिए भारत के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल, नजारे देख कर झूम उठेगा दिल

Zee News Desk
Oct 18, 2024

नोहकलिकाई फॉल्स

मेघालय की राजधानी शिलांग के पास स्थित यह भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है. यह बेहद खूबसूरत व्यू देता है.

दुधसागर फॉल्स

गोवा का दुधसागर फॉल्स की ऊंचाई 310 मीटर है. मॉनसून के मौसम में यह झरना बेतहाशा सुंदर लगता है.

अथरवाली फॉल्स

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अथरवाली फॉल्स एक प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा है. यह झरना घने जंगलों के बीच स्थित है.

जोग फॉल्स

कर्नाटक में स्थित जोग फॉल्स भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है. यह झरना चार अलग-अलग धाराओं में गिरता है.

कैरोवर फॉल्स

तमिलनाडु के कोडाइकनाल में स्थित कैरोवर फॉल्स एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह झरना पहाड़ों के बीच स्थित है.

बारिशनी फॉल्स

उत्तराखंड के नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित बारिशनी फॉल्स एक खूबसूरत झरना है. यह झरना घने जंगलों के बीच स्थित है.

अबीद फॉल्स

कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित अबीद फॉल्स एक प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा है. यह झरना एक गुफा के अंदर से निकलता है.

नियाग्रा फॉल्स

कर्नाटक में स्थित नियाग्रा फॉल्स बेहद शानदार है. यह झरना शिवासमूद्रम में कावेरी नदी पर स्थित है.

हेशवानी फॉल्स

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हेशवानी फॉल्स एक खूबसूरत झरना है.

VIEW ALL

Read Next Story