जालंधर के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारों को भूल नहीं पाएंगे
Zee News Desk
Jul 29, 2024
जालंधर
जालंधर पंजाब का फेमस और बेहद खूबसूरत शहर है. इस शहर के आस पास भी बेहद सुंदर नजारे हैं.
हिल स्टेशन
जालंधर शहर के पास कुछ ऐसे हिल स्टेशन बसे हुए हैं, जो टूरिस्ट को काफी पसंद आते हैं.
नालागढ़
जालंधर से महज 125.2 किमी दूरी पर बसा नालागढ़ हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. हिमाचल की वादियों में बसे इस हिल स्टेशन की सुंदरता टूरिस्ट को काफी पसंद आती है.
परवाणु
हिमाचल के सोलन में बसा यह हिल स्टेशन भी बहुत सुंदर है. इस शानदार हिल स्टेशन की जालंधर से दूरी 165.9 किमी है.
धर्मशाला
जालंधर से थोड़ी दूरी पर धर्मशाला हिल स्टेशन भी है. यहां टूरिस्ट कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. इसकी जालंधर से दूरी 158.2 किमी है.
पालमपुर
कांगड़ा घाटी में बसा पालमपुर हिल स्टेशन और इसके आस पास के झरने, पहाड़ियां टूरिस्ट को काफी आकर्षित करती हैं. यह जालंधर से करीब 174 किमी दूर है.
कसौली
कसौली हिल स्टेशन फेमस और काफी बेहतरीन हिल स्टेशन है. यह जालंधर से करीब 187 किमी दूर है.