जामनगर में हैं ये फेमस टूरिस्ट प्लेस , कर लें घूमनें की प्लानिंग

Zee News Desk
Jul 29, 2024

जामनगर

गुजरात का शहर जामनगर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां घूमने के लिए ढेरो जगहे है.

5 फेमस जगहें

इस स्टोरी में आपको हम बता रहे है जामनगर के 5 जगहों के बारे में.

बेचटेल बीच

जामनगर में घूमने वाली जगहों में बेचटेल बीच का नाम सबसे ऊपर आता है.यहां पर कपल्स सूर्योदय और सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देखने के लिए आते है.

खंभालिया वॉटरफॉल

जामनगर से कुछ दूरी पर खंभालिया वॉटरफॉल है. जो अपने शानदार व्यू के लिए जाना जाता है. अगर आप जामनगर जा रहे हो तो यहां घूमने की प्लानिंग जरूर करें.

रणजीत सागर बांध

मानसून में घूमने के लिए रणजीत सागर बांध भी एक अच्छी जगह है. यहां पर घूमने के लिए बड़ी तादाद में आते है.

बाला हनुमान मंदिर

जामनगर में हनुमान जी का फेमस बाला हनुमान मंदिर है. यहां पर भक्तों की दर्शन के बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ती है.

समुद्री उद्यान

जामनगर में समुद्री उद्यान है. इसे 1980 में समुद्री अभयारण्य बनाया गया था. इस जगह की खूबसूरती मानसून में बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story