बठिंडा से 2 घंटे की दूरी पर बसें हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारें देखने पहुंचते हैं हजारों देशी और विदेशी टूरिस्ट
Zee News Desk
Nov 04, 2024
पंजाब के बठिंडा से कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो ये चार हिल स्टेशन बेस्ट है.
बठिंडा अपने खाने, पहनावे और संस्कृति के फेमस के साथ ही साथ भारत का पंजाब एक खूबसूरत राज्य है.
बठिंडा पंजाब का एक चर्चित और खूबसूरत शहर है. बठिंडा के आसपास ऐसे कई स्टेशन्स हैं, जिन्हें आप अपने ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
चैल
शिवालिक की पहाड़ियों बीच बसा इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आप कई प्रकार की एडवेंचर एक्टविटीज कर सकते है. बठिंडा से चैल की दूरी करीब 322 किमी है.
नाहन
नाहन में आप खूबसूरत नजारों के साथ-साथ रोमांटिक और प्राकृतिक दृश्यों को भी एंजॉय कर सकते हैं. बठिंडा से नाहन की दूरी लगभग 272 किमी है.
सोलन
हिमाचल की गोद में बसा है ये हसीन हिल स्टेशन. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यह हिल स्टेशन बठिंडा से करीब 283 किमी दूर है.
कसौली
कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, मंकी पॉइंट और श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. यह बठिंडा से लगभग 272 किमी दूर है.