शहर के शोर शराबे से दूर बसे हैं उत्तराखंड के ये 8 खूबसूरत हिल स्टेशन

मुनस्यारी

उत्तराखंड के गोरीगंगा नदी के तट पर बसा हुआ मुनस्यारी बेहद खूबसूरत जगह है, जो अपनी सुदंरता से लोगों का मन मोह लेती है.

पंगोट

उत्तराखंड में बसा छोटा सा गांव है, जो नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. जहां का मौसम शांत और प्राकृतिक सुदंरता के लिए जाना जाता है.

लोहाघाट

लोहाघाट पिथौरागढ़ जिले में बसा है, यहां मानसा देवी मंदिर और गोल्फ मैदान अपनी सुंदरता और हरे-भरे जंगलों के लिए फेमस हैं.

कनाताल

उत्तराखंड के चमोली जिले का खूबसूरत गांव है. जहां के बागबेरा ताल, सुर्खंडा देवी मंदिर और शांति के लिए फेमस है

चौकोरी

यह पहाड़ियों के बीच में बसा है जहाँ से चारों ओर की हरियाली और सुहावने मौसम का मजा ले सकते हैं.

लैंसडाउन

शहरों की भीड़-भाड़ से दूर बसा लैंसडाउन सबसे शांत और नीले देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है, जो लोगों को बेहद पंसद आता है.

कसौनी

उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन चीड़ और देवदार के जंगलों से ढकी पहाड़ी पर बसा है. जहां से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली जैसे हिमालय पर्वतों के शानदार नज़ारों को देख सकते हैं.

धनौल्टी

हिमालय की खूबसूरत चोटियों के बीच बसा है. जहां पर सनसेट और सनराइज का खूबसूरत नजारा देखने के साथ ही यहां के जंगलों में कैंपिंग का मजा ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story