मसूरी के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, जन्नत से नहीं लगते कम
Zee News Desk
Jul 24, 2024
मसूरी
उत्तराखंड का मसूरी शहर अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है.
हिल स्टेशन
मसूरी के पास कई ऐसे हिल स्टेशन बसे हुए हैं, जो टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करेंगे.
लंढौर
मसूरी के पास बसा लंढौर हिल स्टेशन शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. सूर्यास्त के बाद यहां का नजारा और ज्यादा खास हो जाता है. यह मसूरी से सिर्फ 7 किमी दूर है.
धनोल्टी
मसूरी से महज 62 किमी की दूरी पर बसा धनोल्टी हिल स्टेशन खूबसूरत तो है ही, साथ ही यहां आप ईको पार्क का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
चकराता
मसूरी से करीब 80 किमी दूर बसा चकराता हिल स्टेशन शानदार नजारों के साथ टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है.
कनाताल
मसूरी से महज 47 किमी दूरी पर स्थित कनाताल हिल स्टेशन पर आप कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.
ऋषिकेश
ऋषिकेश की मसूरी से दूरी 78.6 किमी है. यहां आप बंजी जंपिंग और फ्लाइंग फॉक्स जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.