गंगटोक से इतनी पास में हैं ये जगहें, जान गए तो इसी वीकेंड जाने का बना लेंगे प्लान

Zee News Desk
Jul 24, 2024

गंगटोक

हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच में बसा गंगटोक प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. जहां पर चहल-पहल भरे बाजार और मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है.

नामची

गंगटोक से लगभग 78 किलोमीटर की दूरी पर बसा नामची एक खूबसूरत शहर है. जो हिमालय के खूबसूरत नजारों और हरे-भरे बागानों के लिए फेमस हैं.

युकसोम

गंगटोक से 120 किमी की दूरी पर बसा अनोखा गांव है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली और वनस्पतियों की मोटी चादर से ढका हुआ है.

लेगशिप

अगर आप अपने दोस्तों और फैमिले साथ अनोखी जगहों के बेस्ट है ये जो गंगटोक से 95 किमी की दूरी पर अपनी सुंदरता की भरमार लिए बैठा है.

गेजिंग

गंगटोक से 100 किमी की दूरी पर यह हिल स्टेशन है. जो कंचनजंगा चोटियों के अद्भुत नजारों को देख सकते है.

जुलुक

बादलों के ऊपर बसा गांव के नाम से लोगों के बीच जुलुक को जाना जाता है. जो गंगटोक से 88 किमी की दूरी पर बसा हुआ है.

मंगन

बर्फ से ढके पहाड़, जंगलों और हरे-भरे पेड़ के नजारों के लिए फेमस है. जिसकी दूरी गंगटोक से मात्र 65 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story