औरंगाबाद की ये 6 खूबसूरत जगह हैं घूमने के लिए परफेक्ट, शानदार नजारों के साथ मिलेगा मानसून का मजा

Zee News Desk
Jul 23, 2024

औरंगाबाद

औरंगाबाद खूबसूरत स्थानों में से एक है. यहां टूरिस्ट काफी संख्या में आते हैं और मानसून में खूबसूरती का लुफ्त उठाते हैं.

अजंता गुफाएं

औरंगाबाद में अजंता गुफाएं काफी प्रसिद्ध हैं. इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल किया है. यहां की वास्तुकला अपने आप में काफी खास है.

बीबी का मकबरा

ताजमहल की तरह दिखने वाला बीबी का मकबरा भी प्रेम की निशानी कहा जाता है.

एलोरा गुफाएं

एलोरा गुफाएं काफी ऐतिहासिक हैं. यहां काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.

घृष्णेश्वर मंदिर

औरंगाबाद से महज 30 किमी की दूरी पर बसा घृष्णेश्वर मंदिर आस्था का प्रतीक माना जाता है. इसे हिंदुओं का पवित्र स्थान माना जाता है.

सुनहरी महल

सुनहरी महल भी बेहतरीन है. इसकी वास्तुकला अदभुत है. इस महल के अंदरूनी हिस्से को एक बार सोने से सजाए जाने के चलते, इसका नाम सुनहरी महल पड़ा है.

सिद्धार्थ गार्डन और चिड़ियाघर

सिद्धार्थ गार्डन और चिड़ियाघर टूरिस्ट के लिए परफेक्ट जगह है. यहां टूरिस्ट बगीचे और चिड़ियाघर दोनों देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story