सिक्किम में बसे हैं ये खूबसूरत नगर, एक बार घूम लिया तो ठहर जाएगी नजर!

Zee News Desk
Jul 23, 2024

सिक्किम

सिक्किम भारत के बेहद खूबसूरत राज्यों में से एक है, जिसकी राजधानी गैंगटोक में आपको दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी कंचनजंघा का नजारा देखने को मिलता है.

समृद्ध संस्कृति

यहां पर आपको एक समृद्ध संस्कृति भी देखने को मिलती है, जिसमें प्राचीन बौद्ध मठ के साथ नदी, झील और झरनें भी शामिल हैं.

सिक्किम में ये 5 खूबसूरत नगर देख लिया तो वापस जाना भूल जाएंगे

लाचेन

लाचेन सिक्किम की बहुत पॉपुलर जगहों में से एक है. इसकी खूबसूरती देखकर आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा.

लाचुंग

लाचुंग भारत-तिब्बत की सीमा पर बसा हुआ एक हिल स्टेशन है. इसकी समुद्र लेवल से ऊंचाई 2700 मीटर है, जिसके चलते यह इलाका पूरे साल बर्फ से ढका रहता है.

युकसोम

युकसोम गैंगटोक से पहले सिक्किम की राजधानी हुआ करता था. यहां पर मठ से लेकर झील और झरने देखने को मिलेंगे.

रावंगला

रावंगला अपने चाय बागानों के लिए जाना जाता है. इसके साथ यहां झील और झरनों के सुंदर नजारें आपको अपना दीवाना बना देंगे.

ग्यालशिंग

ग्यालशिंग को गेझिंग भी कहते हैं. यह सिक्किम के सबसे सुंदर और पवित्र जगहों में से एक है. यहां पर एशिया का सबसे ऊंचा झूला पुल भी देखने को मिलता है.

एक बार इन नगरों को जरूर घूमें और एक अनोखे एक्सपीरियंस का मजा लें.

VIEW ALL

Read Next Story