हम्पी की इन खूबसूरत जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Jul 27, 2024

लोटस महल

कर्नाटक के हम्पी शहर में लोटस महल मोनसन में घूमने के लिए काफी फेमस है. यह महल कमल के आकार का बना हुआ है.

ओल्ड पैलेस

हम्पी का ओल्ड पैलेस एक महल है, जो चारों ओर से एक किले से घिरा हुआ है. हालांकि यह फिलहाल खंडहर है. इसके बाद भी यह टूरिस्ट के लिए प्रमुख जगह है.

रॉक क्लाइंबिंग

हम्पी शहर में रॉक क्लाइंबिंग बेहतरीन जगह है. यहां रॉक क्लाइम्बर्स काफी संख्या में आते हैं.

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर

हम्पी का लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में भगवान नरसिंह की विशाल मूर्ति है. यहां माता लक्ष्मी की भी मूर्ती है.

बड़व लिंग

हम्पी का बड़व लिंग करीब 9 फुट की ऊंचाई पर है. यहां अखंड शिव लिंग पर तीन आंखें हैं. साथ ही आसपास प्राचीन नहर का पानी बहता हुआ दिखाई देगा.

पुरातत्व संग्रहालय

हम्पी में स्थित पुरातत्व संग्रहालय में आपको खुदाई से निकले कई अवशेष मिलेंगे.

आनेगुंड़ी गांव

तुंगभद्रा नदी के किनारे बसा आनेगुंड़ी गांव हनुमान जी का जन्मस्थान माना जाता है. यहां आप पंपा सरोवर सहित कई प्रमुख मंदिर देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story