चकराता के पास बसे हैं ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, जन्नत की खूबसूरती भी कुछ नहीं
Zee News Desk
Jul 27, 2024
चकराता हिल स्टेशन
उत्तराखंड के चकराता हिल स्टेशन टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से प्रमुख है. यहां के बेहतरीन नजारे अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
औली
औली हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और नजारों से भरा हिल स्टेशन है. यहां के खूबसूरत बर्फीले घास के मैदान आपको बेहद पसंद आएंगे. यह चकराता से महज 99 किमी दूर है.
धनोल्टी
चकराता से 123 किमी की दूरी पर बसा धनोल्टी हिल स्टेशन खूबसूरत होने के साथ ही नेचर का अद्भुत अनुभव कराता है. यही कारण है कि टूरिस्ट इस हिल स्टेशन को काफी पसंद करते हैं.
ऋषिकेश
चकराता से महज 126 किमी की दूरी पर बसा ऋषिकेश हिल स्टेशन भी बेहद शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती टूरिस्ट को दीवाना बनाती है.
लंढौर
काफी सुंदर और नजारों से भरा लंढौर हिल स्टेशन चकराता से सिर्फ 86 किमी दूर है. यहां टूरिस्ट नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.