महाबलीपुरम की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत, स्वर्ग जैसा मिलता है नजारा
Zee News Desk
Jul 29, 2024
इंडिया सीशेल म्यूजियम
महाबलीपुरम घूमने के लिए इंडिया सीशेल म्यूजियम बेस्ट है. यहां सीशेल और शंख सहित कई नेचुरल चीजें मिलेंगी. वहीं एक्वेरियम में शार्क और स्टारफिश जैसे जीव भी हैं.
तट मंदिर
महाबलीपुरम में तट मंदिर आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. यहां मंदिरों के समूह हैं. समुद्र में क्रूज के जरिए आप कई मंदिरों को देख सकते हैं, क्योंकि वो मंदिर गहरे पानी में हैं.
पांच रथ
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पांच रथ बेहद ऐतिहासिक स्थान है. यह स्थान महाभारत से जुड़ा हुआ है.
कृष्ण की बटरबॉल
महाबलीपुरम में एक विशाल चट्टान है. इस चट्टान को कृष्ण की बटरबॉल के नाम से जाना जाता है.
टाइगर गुफाएं
महाबलीपुरम में टाइगर गुफाएं भी टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां गुफाओं की दीवारों पर 11 बाघों के सिर बने हुए हैं.
महाबलीपुरम बीच
महाबलीपुरम बीच बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आपको नेचर ब्यूटी का मजा मिलेगा.
अर्जुन की तपस्या
दुनिया की सबसे बड़ी रॉक कट राहत में से एक अर्जुन की तपस्या काफी फेमस जगह है. यहां की नक्काशी आपको आकर्षित करेगी.